पर आज सुहानी रात हुई


खो गया था भंवर में, illusions के इस कवर में – भूल गया था मैं खुद को, पर आज खुद से बात हुई
इक पल में मैं इधर गिरा , इक पल में मैं उधर गिरा – पल पल यूँ ही दिन बीता , पर आज सुहानी रात हुई

रात के आगोश में, हुआ हूँ मदहोश मैं – नींद पे हंस रहा हूँ , गा रहा हूँ जोश में
तेरे शहर से दूर कहीं , खुद से ये मुलाकात हुई
इक पल में मैं इधर गिरा , इक पल में मैं उधर गिरा – पल पल यूँ ही दिन बीता , पर आज सुहानी रात हुई

सवेरा भी अब जल रहा है , दिन भी नाराज है – रात का वो आलम है, मोह्हबत का आगाज़ है
जादू हुआ ये पहली बार , कैसी ये करामात हुई
इक पल में मैं इधर गिरा , इक पल में मैं उधर गिरा – पल पल यूँ ही दिन बीता , पर आज सुहानी रात हुई

Loading

Facebook Comments
mm
Puneet Verma is a passionate traveler, environment blogger, techie and nature lover. He owns a beautiful community of 400+ environment enthusiasts at missiongreendelhi.com. Join MGD's #Delhikabagh latest environment awareness campaign and tag @missiongreendelhi and #Delhikabagh on Facebook and Instagram with your environment friendly posts.

Reach out to Puneet @9910162399 for collaboration for making Delhi green and clean.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 9 =

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×