Volatile Random Access Memory

Just was going through one lecture of Osho and went into deep thoughts after hearing him. Why people love to be powerful ? The reason is because they feel they are not. Why they are not powerful ? Reason is they are but they are not accepting it. Why they are not accepting it ? The reason is that they are programmed to do so. Who programmed them ? The answer is their parents, teachers and education system. So just like a RAM of computer they have to understand the value of volatile memory. We have to understand that if our memory is programmed, then we also have the power to clear that one. We just need one interrupt signal from our subconcious mind that can evaporate programmmed mind. If we have kept our ports blocked, then who can program us ? Installed Services on human system run perfectly till there are no open doors available. If by chance any viral program is inserted, still we have options to detect it and restrict its execution. The best way could be to modify the content of input received into some constructive program.  I feel we are blind because we see things as they are shown to us. I feel we are deaf because we hear and enjoy noise which is not real music of life.  I feel we are not visionary because we restrict our imagination under the effects of physical objects and needs.

Our world lies inside us and not outside us. We can understand others well when we understand ourselves. So the best way to understand things is to consider two worlds. My world and Outside world. So let beautiful things and thoughts reside at backlog of our world to enter from Outside world and block and clear anything that is not desired.

Loading

सहयोग और समन्वय की विपरीत दिशा में

 

दिल्ली मुंबई बंगलुरु या फिर चेन्नई, कहीं भी चले जाओ. लेकिन हर पल जिससे भी हम मिलते हैं कहीं ना कहीं वो एक अनजान दिल की तरह नजर आता है. हम एक अनजान की तरह उससे मिलते हैं और फिर अपनी डगर पर आगे बढ जाते  हैं. दिन के चोबीस घंटों में हमे वो नहीं मिलता जो हमे ऐसे समझता हो जैसे हम सदीओं से एक साथ हों. कोई ऐसा जिसके साथ हम घंटों चुप भी बैठे हों लेकिन उसका हमारे साथ होना ही हमारे लिए सब कुछ हो, हमारे दिल को ख़ुशी देता हो. दुनिया हाई टेक सी प्रतीत हो रही है और इंसान रोबोट की तरह कार्य करते हुए नजर आते हैं. सभी अपने काम में इस तरह खो गए हैं की जैसे एक रोबोट या फिर कोई मिटटी का पुतला. भावनाओं की दुनिया समाप्त सी होती जा रही है और हर मुस्कुराते चेहरे के पीछे और हर Hi .. Hello .. गुड मार्निंग या गुड evening के पीछे कोई भावना नजर नहीं आती. ऐसा लगता है मानो हमारी बुद्धि को प्रोग्राम कर दिया गया हो की इस इनपुट पे ये output देना है.मुख से निकलने वाले संगीत की जगह मोबाइल के इयर फ़ोन से निकलने वाली खोफ्नाक तरंगों ने ले ली है.  नृत्य कर के मन बहलाने की जगह आज हम एक कुर्सी पर बैठे कंप्यूटर या मोबाइल पर मनोरंजन के नाम पर अपनी आँखों को नुक्सान पहुंचाने में लगे हुए हैं. चेहरे पर चश्मा लगा हुआ है फिर भी एक समझदार रोबोट की तरह कंप्यूटर और मोबाइल से खतरनाक तरंगे खींच रहे हैं और खुश हो रहे हैं.

हम पूरी तरह भूल चुके हैं की कोई भी काम आपसी रिश्तों को खुश्मय बनाने के लिए और अपने आप में सुधार लाने के लिए किया जाता है. लेकिन काम के नाम पर हम दोस्ती, प्यार, मोह्हबत, इज्ज़त चिंता और देखभाल के साथ खिलवार करने में लगे हुए हैं. ना जाने क्यों एक दुसरे से प्यार करने की बजाए  हम race करने में लगे हुए हैं. खेर जो भी हो मुघे अपने मन को इस race से बाहर रखना है ताकि जीवन का भरपूर आनंद लिया जा सके. किसी भी कार्य में तरक्की race करने से नहीं बल्कि सहयोग और समन्वय करने से होती है. जब तक हम race में लगे रहेंगे तब तक हम दुसरे व्यक्ति को नहीं समझ सकते और कभी सफल नहीं हो सकते.  दो रास्ते हैं : एक तो race कर लीजिये और दूसरा सहयोग कर लीजिये.  ये हम पर है की हम क्या  चूस करते हैं. धन्यवाद दोस्त.

Loading

उर्जा जगत की समस्याएं

भारत में उर्जा जगत की समस्याएं किस प्रकार दूर होंगी ? कोयले की कमी, बिजली के बड़ते दाम, distribution कम्पनिओं की आर्थिक स्थिति, traders पर चड़ा हुआ लोन, उर्जा सप्लाई के लिए lines बिछाने के लिए भूमि अधिकरण.  आज भारतीय उर्जा उद्योग इन सभी मुश्किलों से घिरा हुआ है. हमारी ये सभी मुश्किलें केवल हम नहीं बल्कि पूरी दुनिया देख रही है. और विदेशी निवेशक भारत में किये जा रहे निवेशों से बचने की कोशिश कर रहे हैं. क्या इस तरह से हमारा सकल देशी उत्पाद (GDP) को बढाने का सपना पूरा हो सकेगा ?

उर्जा जगत के इस समंदर में मैं जब भी अपने देश को इस भंवर में फंसा हुआ देखता हूँ तो मुघे इश्वर द्वारा किया गया समुद्र मंथन याद आता है. वो समुद्र मंथन जिसमे कई प्रकार के दिव्य तत्व निकले थे. और अगर में उर्जा जगत की बात करूँ तो यहाँ भी समुद्र मंथन हुआ और पॉवर जगत के professionals की कड़ी तपस्या के बाद कुछ ऐसे उपकरण निकले जो इन् सभी समस्याओं को समझने और इनका अध्यन करने में हमारी मदद करते हैं. सो बिना सोचे मैं तो इस उपकरण ( India Electron Exchange )  की तरफ बढता हूँ. धन्यवाद. 🙂

Loading

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×