लाइंस पे मेरी हँसते हँसते, मोती तेरे टीथ हो गए

 

गर्मी के इस मौसम में, हॉट माइंड भी शीत हो गए – मुख से तेरे जो भी निकले, बोल वही संगीत हो गए
काम में मैंने रूचि गवाई, लाइफ में मैंने रूचि गवाई – लाइंस पे मेरी हँसते हँसते, मोती तेरे टीथ हो गए

__________________________________________________________

रुची का यूँ भंवर उठा है, शर्म का देखो कवर उठा है – खो कर तेरे सपनो में, सुबह सुबह ये लवर उठा है
लाइफ में मेरी एंटर करके , इतने क्यों तुम स्वीट हो गए – लाइंस पे मेरी हँसते हँसते, मोती तेरे टीथ हो गए

___________________________________________________________

ग्रीन टेक में रूचि समाई, हर पल हमने नींद गवाई – एक बार जो तुघ्को देखा, दिल की हमने वाट लगाई
दिल को रख के फीट में तेरे, प्यार में तेरे बीट हो गए – लाइंस पे मेरी हँसते हँसते, मोती तेरे टीथ हो गए

Loading

तेरे इंडेक्स पेज का, मैं तो अध्याय बन गया

ज्ञान के समंदर में, किताबों के मंदिर में  – तेरा यूँ दीदार हुआ, मुघ्को तुघ्से प्यार हुआ
तुघ्को गीता मान कर, मैं तो गुड बॉय बन गया – तेरे इंडेक्स पेज का, मैं तो अध्याय बन गया
________________________________________________________

पहला पन्ना खोल के मैं तो, तुघ्को अपना मान था बैठा  – एक पृष्ठ के लेख को, मैं पूरी स्टोरी जान था बैठा
तुघ्को बेबी मान कर, मैं तो टॉय बन गया  – तेरे इंडेक्स पेज का, मैं तो अध्याय बन गया
________________________________________________________

तुघ्को साथ था लेकर चलता, वृन्दावन की गलिओं में – तेरी हंसी को कैद किया था, फूलों की इन कलिओं में
तुघ्को ग्वालन मान कर, मैं तो गाय बन गया  – तेरे इंडेक्स पेज का, मैं तो अध्याय बन गया

________________________________________________________

तू मिलती मुघ्को हर पल दिन में, रात को ख़्वाबों में – तू दिखती मुघ्को ऊपर नीचे, ऑनलाइन किताबों में
जीवन तुघ्को मान कर, मैं तो जोय बन गया  – तेरे इंडेक्स पेज का, मैं तो अध्याय बन गया

________________________________________________________

Mail us at missiongreendelhi@gmail.com

Loading

ग्रीन टेक की दुनिया में , मैं उड़ता हुआ जा रहा हूँ

 

घर से हूँ निकला , इबादत के विमान में – बस तेरा नाम लेके, खुशिओं  के जहान में
मोह्हबत की बगिया में, मैं लड़ता हुआ जा रहा हूँ  – ग्रीन टेक की दुनिया में , मैं उड़ता हुआ जा रहा हूँ

___________________________________________________________

नीले अम्बर के साथ, और सुबह के आँचल में – ना ही शिमला में, ना ही उत्तरांचल में
दिल्ली की सड़क पर, मैं बढता हुआ जा रहा हूँ  – ग्रीन टेक की दुनिया में , मैं उड़ता हुआ जा रहा हूँ

___________________________________________________________

प्रेम पथ के किनारों पर , यूँ प्यार का लगा के बूटा   – तेरी हंसी का ध्यान करके, अक्षरधाम है पीछे छूटा
मिशन ग्रीन की पोथी को, मैं पड़ता हुआ जा रहा हूँ  – ग्रीन टेक की दुनिया में , मैं उड़ता हुआ जा रहा हूँ

Loading

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×