Green and Clean Power Projects in Delhi

बहुत अच्छा लगता है जब हमे दिल्ली में कुछ ऐसे घर देखने को मिलते हैं जो सूर्य के प्रकाश से बिजली जनरेट कर रहे हों. हाल ही मैं मैने कुछ बिजनस न्यूज़ कॉलम्स में पडा की कोयले के दाम महंगे हो गए हैं और अगर हम कोयला आयात करना चाहते हैं तो आयात या इम्पोर्ट का खर्चा बढेगा. और इस तरह पॉवर प्लांट्स को फेयूल पर जयादा पैसा खर्च करना पडेगा. इसका असर यह हो सकता है की काफी सारे पॉवर प्रोजेक्टस जो कोयले पर निर्भर हैं बंद हो सकते हैं.और इस तरह जो प्लांट्स already पॉवर जनरेट कर रहे हैं, उनको पॉवर प्रोडक्शन के रेट बढाने होंगे. और कंसुउमर यानी हमे वो सारा कास्ट्स भरना होगा. अभी हम कोयले के लिए रूस और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों पर निर्भर हैं. क्या कारण हैं की सोलर energy के प्रोजेक्ट्स आज भी दील्ली के हर घर तक नहीं पहुंचे ? क्या हमारे पास सोलर पनेल्स create करने के लिए सिलिकॉन की कमी है ? क्या  कारण है की हमे सिलिकॉन के लिए चाइना की कम्प्नीस पे निर्भर होना पड़ रहा है ? हाल ही में मैने पडा की हम Suntech Power से पौलिक्क्रिसतालिन सिलिकॉन का आयात कर रहे हैं. क्या हम कोई ऐसा कन्वर्टर नहीं बना सकते जो BIO गैस या नचरल गैस का इस्तेमाल करके पॉवर produce कर सके ? क्या हम अपने देश में ब्लूम अनर्जी जैसे प्रोजेक्ट्स स्टार्ट नहीं कर सकते ? क्या हम ऐसे अनर्जी सरवर नहीं बना सकते जो ग्रीन technology पे आधारित हों और कम फेयूल पे ज्यादा पॉवर दे सकें ? मैं जानता हूँ की आप सोच रहे होंगे की क्या कोई है जो इस तरह की शरुआत दिल्ली मैं कर सकता है ? क्या कोई है जो ग्रीन पॉवर प्रोजेक्ट्स में हमारी हेल्प कर सकता है ? तो मेरा जवाब है, हाँ दिल्ली में ऐसे organization हैं जो आपकी हेल्प कर सकते हैं. दिल्ली में इंडिया ईलाक्ट्रान Exchange लिमिटेड (पॉवर सेक्टर की information या जानकारी के लिए ) और ग्लोबल एनेर्जी लिमिटेड ऐसी organizations हैं जो आपकी मदद कर सकती हैं.

Loading

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×