फ्री कालिंग का मज़ा

हम फ़ोन कॉल करते हैं और फिर हमे उसके लिए पैसा देना पड़ता है. क्या कोई ऐसा तरीका नहीं है की मैं अपनी contact लिस्ट को फ्री मैं कॉल कर सकूं .  OEM में काम करते हुए मैने देखा की कैसे हम एक सर्वर या कंप्यूटर सिस्टम लगा कर उसपर 100 – 200 लोगों के लिए फ़ोन नंबर बना देते हैं और फिर वो 100 -200 कर्मचारी दुनिया में कहीं भी हों, आपस में फ्री में बात कर सकते हैं. बस उनको जरूरत होगी इन्टरनेट कनेक्शन की.  मुघे कुछ नहीं करना है, बस अपने मोबाइल फ़ोन या अपने घरेलू अनालोग फ़ोन पे अपने सर्वर का एड्रेस डालना होगा. आज ऐसे मोबाइल फोंस आ रहे हैं जिनमे आप अपने सिप सर्वर का इ प डाल दें तो आप सर्वर पे जो बाकी लोग हैं उनसे contact कर सकते हैं. लेकिन अगर आप अपने घरेलू अनालोग तेलेफोने पे यह सुविधा चाहते हैं तो आप को एक बॉक्स लगाना होगा जो इन्टरनेट के मोडेम की तरह दिखता है और उसको अनालोग टेलेफ़ोन अडाप्टर (ATA) कहते हैं. अगर सौ लोग अपने घरों में ATA लगा लें और उसपे सर्वर का आई पी डाल दें तो सारे काल्स फ्री होंगे बस इन्टरनेट का शुल्क देना होगा. आज कल सिप सर्वर की सुविधा हर मोबाइल कंपनी देती हैं लेकिन अगर आप अपना सिप सर्वर लगाना चाहते हैं तो यह बहुत आसान हैं. आजकल ऐसी सिप सर्वर आ रहे हैं जिनपे आप अपने नोर्मल फ़ोन और आई पी फ़ोन दोनों कोन्नेक्ट कर सकते हैं. और आप अपनी नोर्मल फ़ोन लाइन और इन्टरनेट लाइन दोनों को इस सर्वर पे लगा सकते हैं. PSTN से या नोर्मल MTNL से जो तार आ रही है वो इसमें FXO कार्ड में लगा सकते हैं और अपने फ़ोन की तार को FXS में डाल सकते हैं. में तो अपने Nokia-E71  मोबाइल फ़ोन में सिप कानफिगर कर चुका हूँ और सिप कालिंग एन्जॉय कर रहा हूँ. आप फ्री सिप सर्वर जसे फ्रिंज या स्काइप भी कानफिगर कर सकते हैं. इस बारे में और बात करने के लिए आप मुघसे Contact कर सकते हैं.  Lets make Delhi a network where we can call each other free of cost.

Loading

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×