India International Trade Fair 2013

दिल्ली में अंतरास्ट्रीय व्यापार मेला लगा  हुआ है. और इस बार मेले में हरित क्रान्ति देखने को मिली।  जूट से बना हुआ सामान और बांस से बना हुआ फर्नीचर काफी पवेलियनस पे दिखा। इसके अलावा  सूर्य ऊर्जा से चलने वाले उपकरण जैसे लैंप, कुकर और वाटर हीटर दिखे। सूर्य ऊर्जा इस्तेमाल करके बनाया गया ग्रीन हाउस मन को काफी भाया। जापान और पाकिस्तान के पवेलियन भी काफी अच्छे लगे. डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए कुत्तों को कैसे ट्रैन किया जाता है, इसका भी एक अदभुत कार्यक्रम देखने को मिला। पॉवर कम्पनियों के पवेलियन और पॉवर बचाओ कार्यक्रम बहुत ही असरदार रहा.

IMG_2258

Loading

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×