A Perfect Media Company

दिल्ली में जब मैं खोजने लगता हूँ तो मुघे बहुत सी मीडिया और advertisement companies मिलती हैं लेकिन मैं यह देखता हूँ की ज्यादातर मीडिया companies जिस चीज़ के बारे में सोचती हैं उस चीज़ में passion लाती हैं. और इस तरह हम मीडिया प्लानिंग को एक कष्टकारी और संघर्षपूर्ण रूप प्रदान कर देते हैं. मैं अभी भी एक ऐसी मीडिया कम्पनी ढून्ढ रहा हूँ जो भारतीय मनुष्यों द्वारा दिए गए ज्ञान को बाँट रही हों. हमारे पास बहुत ही गहरी चीजें हैं और हम उनको बांटने से झिजकते हैं. उनको प्रेसेंट करने के लिए हमे अनावशयक passion दिखाने की जरूरत नहीं है. अगर हम प्रिंट मीडिया , digital मीडिया, ऑनलाइन मार्केटिंग या इवेंट मैनेजमेंट कंपनी हैं तो हमे अपने हज़ारों साल पुराने अध्यन को खोजना चाहिए और उनको अपने काम में इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि हम काम जो भी करें अगर उसके पीछे की भावना में सच्चाई नहीं है तो हो सकता है कुछ समय के लिए हमारा काम सराहा जाए लेकिन उससे हमारा कार्य को करने का मकसद अधूरा ही रह जाता है. इसलिए किसी भी टेक्स्ट पिक्चर ऑडियो और विडियो को तैयार करने से पहले हमे उसको देखने वाले लोगों की भावनाओं के बारे में विचार करना चाहिए और इसको करने के लिए या तो हम अपने विचारों से गहरे मौन में चले जाएं या कई ओनेस्ट , आदरपूर्ण लोगों से बात करें और उनके इस कैम्पेन के बारे में विचार ज़ाने और उनकी भावनाओं को समझें. जिस कैम्पेन नीचे लिखी तीनों चीजें हैं उस कैम्पेन को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. Three things are needed for successful media campaign:
१. छोटे बच्चे की जिज्ञासा ( curiosity of child)
२. युवाओं की ऊर्जा (energy of youth )
३. बड़े बूडों का अनुभव (experience of elders)

Loading

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×