पॉवर जगत की समस्या का समाधान – Smart Vision

कोयले ने विधुत जगत में जो धमाल मचा रखा है क्या उससे निबटने के लिए कोई सोलुशन है ? हम जब भी बिजली खरीदने और बेचना चाहते हैं तो कुछ संस्थाओं की वेबसाइटस पे जा कर हम पॉवर सेक्टर का डाटा चेक करते हैं और उससे निष्कर्ष निकालते हैं. लेकिन कई बार इस डाटा को एकत्रित करना और समझना बहुत ही मुस्किल हो जाता है और इसमे हमारा काफी अमूल्य समय भी खर्च हो जाता है. फिर हम एक प्यासे की तरह रेगिस्तान में कुआं ढूँढने की कोशिश करते हैं और अंत में हमे कोई भी सोलुशन नहीं दिखाई पड़ता. इसका परिणाम यह होता है की हम जो निर्णय लेते हैं उसमे विज्ञानिक रिसर्च और टूल्स की कमी होती है और हमारा निर्णय 100 प्रतिशत सही नहीं हो पाता. क्या विद्युत् बेचने और खरीदने से पहले यह जरूरी नहीं की हम पहले यह जान ले की विद्युत् जगत में क्या चल रहा है और फिर निर्णय लें. क्या कोई ऐसी संस्था नहीं है जो हमे प्रत्यक्ष दिखा सके की पॉवर जगत में कहाँ क्या चल रहा है और पॉवर के रेटस किस समय में ऊपर और नीचे जा रहे हैं. जी हाँ भारत में एक संस्था इसी कार्य में लगी हुई है जो अपने फ्री ऑनलाइन trials के जरिये पॉवर सेक्टर के ग्राफिकल दर्शन कराएगी और आप अपने निर्णय को और स्मार्ट और efficient बना पाएंगे. आप कृपया समय नष्ट ना करते हुए India Electron Exchange की वेबसाइट पे जाएं और homepage पे अपना ईमेल ड़ाल दें जिससे आप को महत्वपूर्ण जानकारी मिलनी शुरू हो जाएगी. अगर आप SMS के लिए आवेदन करते हैं तो अपनी जानकारी उन्हे जल्द ही भेजे. टूल्स का इस्तेमाल करने के लिए आप registration भी कर सकते हैं. मुघे उम्मीद है की आपका यह initiative आप की संस्था के लिए और पॉवर जगत के लिए स्मार्ट initiative साबित होगा. धन्यवाद.

Loading

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×