Message for International Day against Drug Abuse

Say No

सभी गुरु जनों को पुनीत वर्मा का प्रणाम । दिल्ली के सीमापुरी में 80% बच्चे ड्रग का शिकार हैं ।
इस दुखद समाचार को जब आज पढ़ा तो मुझसे रहा नही गया और भीगती आंखों से और गुस्से से पंक्तियाँ लिख बैठा ।

शेयर करने लायक लगें तभी करें । धन्यवाद । ?

नशा मुक्त हो शहर हमारा, विकल्प हमे अब देना है ।
पुश्तों को बचाने का, संकल्प हमे अब लेना है ।
ड्रग से और तंबाकू से, जीवन को बचाना है ।
कान खोल के सुन लो भाई , जहर नही अब खाना है ।

ड्रग और शराब, ने किया खराब ।
बुद्गी हारी जीवन हारा, टूटा जीवन टूटे खवाब ।
दर्दभरे उस अंधकार में, तुमको ना अब जाना है ।
कान खोल के सुन लो भी, जहर नही अब खाना है ।

आज की ये खबर मुझे लुइस की याद दिलाती है जो कि परिवार से अकेला रहने लगा ।
कटने लगा और गलत संगत में फंस गया । उसने अपने आपको निडर निडर दिखाने के लिए गैंग जॉइन कर लिया ।
फिर किस तरह से उस दलदल से वो बाहर निकला और अपनी कक्षा का उत्तम छात्र बन गया ।
ये कहानी प्रेरणा देने वाली है उन सभी बच्चों को जो ड्रग्स की दुनिया में जा रहे हैं ।

For International day against drug abuse (26 June), Share this message

© मिशन ग्रीन दिल्ली डॉट कॉम

Loading

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×