गुरु का अनुसरण करने वाली शिष्या

अगर मैं किसी व्यक्ति या वस्तु से प्रभावित हो गया हूँ और अगर मैं उसकी तरह बनना चाहता हूँ तो यह जरूरी नहीं की मैं उसकी विशेषताओं को भी ग्रहण कर रहा हूँ. यह उसी तरह है की मैं सूरज के प्रकाश को देख कर यह समझ रहा हूँ की मैने सूरज के गुणों को ग्रहण कर लिया है. लेकिन मैंने जब अध्यन किया तो पाया की सूरज के प्रकाश को देखना और उसकी सतह या भूमि को समझना तो जरूरी है ही लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है सूर्य की भूमि पर चलने का आनंद प्राप्त करना.  और जब मैं सूर्य की सतह पर चल रहा हूँ तो मुघे यह भी समझना होगा की सूर्य का प्रकाश इसलिए है क्योंकि वो अन्दर से काफी संघर्ष कर रहा है. हम पौन्ड्रक (एक राजा जो अपने आप को भगवान् कहता था और भगवान् कृष्ण की तरह भेस बना कर रहता था ) बनके इश्व्वर या गुरु जैसे नहीं बन सकते बल्कि हमे इश्वर के गुणों को प्राप्त करने के लिए सुदामा बनना पड़ता है. पौन्ड्रक जैसे लोग जो अपने आप को गुरु या भगवान् मानते हैं, कभी इश्वर या गुरु जैसे नहीं बन पाते. लेकिन सुदामा की तरह अगर इश्वर या गुरु की सेवा की जाए, तो इश्वर या गुरु प्रेम पूर्वक हमारे मन और बुद्धि में अपने गुणों को activate कर देते हैं. अब प्रशन यह है की हमे यह पता कैसे चलेगा की हम अपने गुरु के गुणों को ग्रहण कर रहे हैं या नहीं ? एक छोटी  सी  बड़ी ही प्यारी  बच्ची  थी  जो अपने पिता को देखती  थी और हमेशा उनके कार्यों का अध्यन करती  रहती थी. वो देखती थी की कैसे उसके पापा हर प्रॉब्लम का सोलूशन बड़ी समझदारी से निकाल देते थे. वो उनको ही अपना गुरु मानती थी और उनकी तरह ही बनना चाहती थी. एक दिन वो किसी मुश्किल में फंस गयी और बहुत ही दुखी और परेशान रहने लगी. और वो अपनी प्रॉब्लम अपने पापा के पास ले कर गयी क्योंकि उसे पता था की पापा ही हैं जो उसकी प्रॉब्लम सोल्व कर सकते हैं. और इस तरह उसकी प्रॉब्लम साल्व हो गयी. इसी तरह जब भी कभी भी वो मुसीबत मैं फंस जाती  थी तो पप्पा उसको बचा लेते थे. हर बार वो पापा के पास आती और कहती “पापा देखों कितनी बड़ी प्रॉब्लम आ गयी है”. लेकिन एक दिन जब पापा उसके साथ नहीं थे तो वो अकेली पड़ रही थी. तब उसे याद आया की पापा भी जब किसी प्रॉब्लम को सोल्व करते थे तो वो भी अकेले होते थे और कोई उनकी मदद करने वाला नहीं होता था. यह सोचकर उसने अपने आप से कहा “पापा आप चिंता ना करें … इस प्रॉब्लम को मैं देख लूंगी …… आखिर में आपकी बेटी हूँ ” … और उसके यह कहते ही प्रॉब्लम का सलूशन उसके दिमाग में आ गया और उसने संघर्ष करते हुए उसको साल्व कर लिया. इस तरह उस बच्ची ने अपने गुरु (अपने पिता ) के गुण ग्रहण कर लिए.

How To Easily Open Your Dream Boutique

If you’re SERIOUS about Opening a Boutique, here are some of the questions that you might encounter:
How to open a boutique business with minimal capital and yet make lucrative profit? What do I need to get started?
Where do I get funding to open my boutique business?
What should I name my boutique store? How to find the right name suitable for my clothing boutique?
What should I name my boutique store? How to find the right name suitable for my clothing boutique?
Which location do I open my dream boutique?
How do I get in touch with the vendors of the clothing lines I want?
How to write my boutique business plan?
What is my start up cost and capital required to open my boutique?
What is the general step by step plan in opening a boutique?
Where should I focus my time initially as there is so many aspects to manage? What needs to be locked in first, second, etc in order to get the boutique up and running?
What is the target market my boutique is catering for?
Do I just buy stuff from other company’s and sell them at my store? Where do I buy clothes from when opening a boutique?
Do I make a good amount of money from boutique business?

Imagine being able to start a brand new boutique business and know you are using ideas, tips and techniques that have already PROVEN worked with other boutique owners!

You avoid what most new entrepreneurs of boutique business have had gone through, TRIAL AND ERROR! No, you’ll know that it’s going to be right from Day-ONE.

Wouldn’t that be great?
Or what about if you could save, hours, day’s week’s or even months researching how to opening your new boutique business? You could spend that time making money over the cash desk selling clothes which the market wants to the highest standard! How would you feel if you could do this?
Click Here to Read More

52 Teaching Tips

52 Teaching Tips will provide you with simple teaching tips that you can easily apply to your very next class. You can print them out, post them in your classroom, and pass them around to other teachers, but most importantly, you can start applying them immediately and see an:
Increase in class participation
Increase in academic achievement
Increase in standardized test scores
and a definite decrease in classroom management problems.

Best of all, you can start applying these teaching tips in your very next class. There is no waiting. You will receive 52 Teaching Tips by download and will be reading the book within minutes.
So what are you waiting for?
You have nothing to lose and an extremely fulfilling teaching career to gain. Click Here to know more.

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×

        Exit mobile version