Aviation & Homeland Security in Delhi

जो काम हमे ऊपर वाले ने assign किया है अगर वो काम हम ठीक से नहीं करते तो हम अपने लिए नरक के द्वार खोल लेते है. जैसे की एक प्लेन का पाईलट अगर लापरवाही दिखाते हुए प्लेन का चेकउप कराए बगेर यात्रिओं की जिंदगी के साथ खेलता है. अर्जुन महाभारत में अच्छाई दिखाते हुए अगर अपना क्षत्रिय धर्मं भूल जाता और युद्ध लड़ने से इनकार कर देता तो पूरा संसार उसको कायर की नजर से देखता और वो अगर अपना काम करते हुए हुए अगर मृत्यु को भी प्राप्त हो जाता तो उसको विश्व एक वीर की तरह याद करता जैसे की अब हम उसको याद करते हैं. किसी भी प्लेन , रेल गाडी, कार या बस में यात्रिओं को बिठाने से पहले यह निश्चित कर लेना जरूरी है की उस वाहन के सभी यंत्र ठीक से काम कर रहे हैं. देश में जो भी दुर्घटनाएं हो रही हैं उनसे निबटने के लिए हमे एक ऐसी संस्था की आवशयकता है जो इन सभी ट्रांसपोर्ट और Aviation technologies की maintenance और सिक्यूरिटी का धयान रखती हो. ऐसी संस्था जो सिक्यूरिटी और maintenance के standards और policies को अच्छी तरह समझती हो और उसके अनुसार काम करते हुए देश के लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखती हो. एक ऐसी ही संस्था जो दिल्ली में और विश्व में बहुत अच्छा काम कर रही है और जिसको मैं जानता हूँ Aviation Watch India है , हम उसके वेबसाइट पे जाकर उसके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं (http://www.aviationwatchindia.com ). और अगर आप सिक्यूरिटी जगत में क्या हो रहा है यह जानने के लिए मेरी तरह उत्सुक हैं तो आप सिक्यूरिटी Watch इंडिया के वेबसाइट http://व्व्व.securitywatchindia.org.इन पे जाकर भारत और विश्व के सिक्यूरिटी जगत का साक्षात्कार कर सकते हैं.

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×

        Exit mobile version