उर्जा जगत की समस्याएं

भारत में उर्जा जगत की समस्याएं किस प्रकार दूर होंगी ? कोयले की कमी, बिजली के बड़ते दाम, distribution कम्पनिओं की आर्थिक स्थिति, traders पर चड़ा हुआ लोन, उर्जा सप्लाई के लिए lines बिछाने के लिए भूमि अधिकरण.  आज भारतीय उर्जा उद्योग इन सभी मुश्किलों से घिरा हुआ है. हमारी ये सभी मुश्किलें केवल हम नहीं बल्कि पूरी दुनिया देख रही है. और विदेशी निवेशक भारत में किये जा रहे निवेशों से बचने की कोशिश कर रहे हैं. क्या इस तरह से हमारा सकल देशी उत्पाद (GDP) को बढाने का सपना पूरा हो सकेगा ?

उर्जा जगत के इस समंदर में मैं जब भी अपने देश को इस भंवर में फंसा हुआ देखता हूँ तो मुघे इश्वर द्वारा किया गया समुद्र मंथन याद आता है. वो समुद्र मंथन जिसमे कई प्रकार के दिव्य तत्व निकले थे. और अगर में उर्जा जगत की बात करूँ तो यहाँ भी समुद्र मंथन हुआ और पॉवर जगत के professionals की कड़ी तपस्या के बाद कुछ ऐसे उपकरण निकले जो इन् सभी समस्याओं को समझने और इनका अध्यन करने में हमारी मदद करते हैं. सो बिना सोचे मैं तो इस उपकरण ( India Electron Exchange )  की तरफ बढता हूँ. धन्यवाद. 🙂

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×

        Exit mobile version