गूगल एनालिटिक्स में नया क्या है ?

गूगल एनालिटिक्स में नया क्या है ? आओ इन् नीचे दिए गए फीचर्स का अध्ययन करें

1. आप बेंच मार्किंग का इस्तेमाल अपनी कंपनी के डाटा को इंडस्ट्री अग्ग्रेगेटेड डाटा से कम्पेयर करने के लिए कर सकते हैं।
2. आप बड़े डाटा वाली रिपोर्ट्स को जल्दी जेनरेट करने के लिए सैंपलिंग का इस्तेमाल कर सकते हो।
3. आप अपने विजिट्स के ग्राफ पर अननोटेशन्स लगा सकते हैं, जिससे आप अपनी मार्केटिंग और ब्रांडिंग एक्टिविटीज को मार्क कर सकते हैं और इम्पैक्ट देख सकते हैं
4. ऍट्रीब्यूशन मॉडल से आप किसी भी सेल्स ट्रांसक्शन से पहले हो रहे क्लिक्स या टच पॉइंट्स को क्रेडिट पॉइंट्स दे सकते हैं जिससे ये पता चल जाएगा की लोग खरीदने से पहले कहाँ क्लिक करते हैं या कहाँ से वेबसाइट पर आते हैं। सेल्स का क्रेडिट किसको जाता है।
5. आप मैक्रो कन्वर्शन (सेल) के अलावा माइक्रो कन्वर्शन (पीडीएफ डाउनलोड या फॉर्म रजिस्ट्रेशन ) को भी ट्रैक कर सकते हैं
6. डाउनलोड इवेंट्स को ट्रैक करने के लिए कोड में इवेंट ट्रैकिंग कोड डालने के बजाए गूगल टैग मैनेजर का इस्तेमाल कर सकते हैं
7. एडवांस सेग्मेंट्स से गूगल एनालिटिक्स में किसी भी यूजर डेटा को रीटारगेट कर सकते हैं
8. रियल टाइम अलर्टस से अचानक हो रहे बदलाव देख सकते हैं
9. अगर आप वेब साइट्स और अप्प्लिकेशन के अलावा किसी और चीज़ को ट्रैक करना चाहते हैं तो मेज़रमेंट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं
10. आप उसेर्स द्वारा बनाए गए और शेयर किये गए डेटा ट्रैकिंग टेम्पलेट्स इम्पोर्ट कर सकते हैं और अपने कस्टम टेम्पलेट्स को भी शेयर कर सकते हैं
11. कोहॉर्ट एनालिटिक्स से आप अपने उज़ेर्स को उनके वेबसाइट पर आने के समय के अनुसार सेगमेंट कर सकते हैं। अगर मैं दिवाली वाले आने वाले उज़ेर्स को सेगमेंट कर लेता हूँ या ग्रुप बना लेता हूँ तो दिवाली से अगले दिनों में उन् लोगों का वेबसाइट पर बर्ताव कैसा था, ये पता लग सकता है
12. अगर में किसी ईमेल कैंपेन के लिंक्स पर हो रहे क्लिक्स का पता करना चाहता हूँ तो में उन् लिंक्स को गूगल कस्टम यूआरएल से बदल सकता हूँ।

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×

        Exit mobile version