गुलमोहर का पेड़ चमकीले लाल फूलों से भरा हुआ होता है और अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। ये अपने बीज से उपज जाते हैं और कुछ ही हफ़्तों में 30 cm तक बढ़ जाते हैं। गर्मियों में ये पेड़ पतियों से नहीं लेकिन फूलों से भर जाता है। इससे स्वर्ग का फूल भी कहते हैं और ये भगवान् श्री कृष्ण के मुकुट की सजावट के लिए भी इस्तेमाल होता है।