Mobile Commando for Women

हर रोज सुबह एक खबर ऐसी होती है जो दिल्ली में महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा पर सवाल उठा देती हैं, और हम में से हर कोई सोचता है की सरकार कोई रास्ता क्यों नहीं खोजती जिससे यह दुर्घटनाएं ना हो. क्या ऐसा कोई तरीका नहीं जिससे ना केवल महिलाएं बल्कि बुजुर्ग और बच्चे भी दिल्ली में सुरक्षित रह सकें.  क्या कोई ऐसा तरीका नहीं जिससे वारदात के स्थान और क्रिमिनल को एट वंस ट्रैक किया जा सके. आजकल दिल्ली में हमने देखा है की सबके पास मोबाइल फ़ोन available है , तो क्या कोई ऐसा सॉफ्टवेर नहीं बना सकते जिससे विक्टिम महिला को ट्रैक किया जा सके या emergency situation में मोबाइल फ़ोन के जरिये वो अपने घरवालों, दोस्तों या दिल्ली पोलिस को अलर्ट मेसेज भेज सकें. हाल ही में मैने जब खोजना शुरू किया तो पाया दिल्ली में ही एक जानी मानी security सॉफ्टवेर संस्था इस काम में लगी हुई है और कई प्रसिद्ध मोबाइल मोडल्स के लिए उन्होने यह सॉफ्टवेर तैयार किया है. जी हाँ जब मैने Eyewatch का नाम सुना  तो मैं यह देखने के लिए उत्सुक हो उठा की यह सॉफ्टवेर रुपी कमांडो कैसे हमारे रक्षक की तरह काम करता है  और हम पूरे शहर में जहां कहीं पर भी घूम रहे हों, मोबाइल का एक बटन दबाते ही हमारी जी पी एस लोकेशन की जानिकारी,  हमारे माता पिटा या दोस्तों तक सेकंड्स में पहुंचा देता है ताकि वो तुर्रंत हमे locate करके हमारी रक्षा कर सकें. एक बीमार व्यक्ति हार्ट attack जैसी situation में अपने डॉक्टर को अलर्ट कर सकता है या एक गवाह किसी अनहोनी की situation में अपने वकील को अलर्ट कर सकता है. आप Eyewatch की वेबसाइट पे जाकर आज ही इस सॉफ्टवेर का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं. हमे शुक्र गुज़ार होना चाहिए Eyewatch की टीम का, जिन्होने दिन रात mehnat करके हमे यह solution दिया. मैं मिशन ग्रीन दिल्ली की तरफ से  Eyewatch Team का तहे दिल से शुक्रिअदा करता हूँ और उम्मीद करता हूँ की जल्द ही हमे इस सिक्यूरिटी टीम से जबरदस्त solutions प्राप्त होंगे.

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×

        Exit mobile version