ज्ञानी ना बन जाऊं मैं

religions

ज्ञानी ना बन जाऊं मैं, टूट टूट ना जाऊं मैं ।
साथ सभी का मिल जाए तो, परमानंद ही पाऊं मैं ।

खोजी मन हो, खोजी बुद्धि । जीवन की मैं, कर लूं शुद्धि ।
नई सोच के साथ साथ अब, सबको अब अपनाऊ मैं ।
साथ सभी का मिल जाए तो, परमानंद ही पाऊं मैं ।

टूट टूट कर माला के, मोती क्यों यूँ बिखर रहे ।
ज्ञानी जबसे शहर हुआ जो, लोग हमारे बिखर रहे ।
मिशन ग्रीन की माला बनकर, मोती फूल बनाऊं मैं ।
साथ सभी का मिल जाए तो, परमानंद ही पाऊं मैं ।

Loading

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×