Delhi University Special


मिशन ग्रीन दिल्ली ब्लॉग दिल्ली यूनिवर्सिटी के सब छात्रों को ग्रीन स्क्रीन आफ दिल्ली पर लिखने के लिए इनवाईट करता है और उम्मीद करता है के आप सब होनहार छात्र अपने विचारों से दिल्ली की जनता को एक नयी राह दिखा सकेंगे और हमारे इस ब्लॉग के जरिये उन् हज़ारों लोगों की भावनाओं को सही दिशा में ले जाएंगे जो हर दिन इस ब्लॉग से कुछ सीखने के मकसद से आते हैं.  छात्रों के साथ साथ अगर कोल्लेजीस और स्कूल्स के अध्यापक और अद्यापिकाएं भी कुछ महत्वपूर्ण सन्देश दिल्ली की जनता के समक्ष रखना चाहते हैं तो मिशन ग्रीन दिल्ली ब्लॉग उनका तहे दिल से स्वागत करता है.  हम कब तक पत्थर के अंडे बने रहेंगे ? अब समय आ गया है की इस पत्थर के अंडे तो तोड़कर इसके अन्दर जो अनमोल खजाना भरा हुआ है उसको हम बांटना शुरू करें और ज्ञान की एक लहर सी दिल्ली की जनता के दिलो दिमाग पर छोड़ दें. मैं जानता हूँ के हम वो लोग हैं जो हर चीज के अन्दर कमी निकाल कर उससे दूर भागने की कोशिश करते हैं लेकिन अब समय आ गया है की हम बुराइओं को त्यागकर हर चीज़ की  अच्छाइओं को खोजें और मिशन ग्रीन दिल्ली का सपना जो हर दिल्लीवासी का सपना है, पूरा करें. धन्यवाद्.

Loading

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×