वायु रथ पर मेघों का मेला – भूपेश खत्री की कलम से

rainy day

वायु रथ आरूढ़ मेघों का मेला
श्याम वर्णी सारथी जल का रेला
भरी जीवन गागर रस का सागर
कुछ उमड़ उमड़ ढुलक रहीं
कुछ घुमड़ घुमड़ पुलक रहीं
अट्टहास है मर्दन का
व्यक्तित्व पूर्ण है सृजन का
हस्त धार-खड्ग विद्युत दंड
व्यापित घनघोर शब्द प्रचण्ड
हृदय आघात ध्वनि से
चपल दामिनी सर्पिणी दर्पित
प्रचण्ड वेग निर्झरणी से
किंचित फुहार ज्यूं मधु प्रहार
सिंचित खचित बहे धार त्वरित
कुबेर के धन सा गर्भ पूर्ण
इंद्र के जल सा रूप धरूं
करूं वृष्टि-दृष्टि फुहार बनूं
चले वज्र बाण तरंगित लय
झंकृत तार संगीत मय
घ्राण-रंध्र परिपूरित सुवास
वसन हरितमय धरा मिठास
लयबद्ध बजे सुरम्य ताल
दादुर संगीत हृदय धमाल
आकंठ पूर्ण द्रवित हाल
मेघ अस्तित्व विलयित धरा
जीवन संचार तृषित हृदया
खंजन नयन मेघ परिपूरित
वज्र तड़ित विहंगम चित्रित
घनघोर स्वर आवेशित
जलबिंदु नृत्य विलासित

Loading

हरी अंजुरी

hari anjuri

पंख बो गया जाते जाते
पतवारों सँग बहते बहते
पवन लहर संग खेल रहा मैं
हरियाली कुछ गुदगुदा गई
रिमझिम बूंदें कुछ सुना गईं
हृदय राग उत्सव खिला गई
दादा के संग खेल खेल में
जो बीज बोए थे बचपन में
वट-वृक्ष बने बाहें झुला रहे
उन्नत उद्दात खिलखिला रहे
रह रह स्मृति में कम्प मचा रहे
दूर्वा-दल भी हंसती थी यूं
कुछ कम नहीं समझती थी वो
गिलहरी ने भी योग दिया
बालुका कणों से सेतु चिना
पुरुषार्थ करो रंच मात्र भी
उत्तराधिकारी करें याद भी
अंजुरी भर भर बीज चुनें हम
हरियाली की राह चुनें हम
हो भावी पीढ़ी का पथ प्रशस्त
वन-उपवन की बाढ़ लगाओ
मधुरस सुरभित पवन तुम पाओ

Loading

आज हृदय क्यूं विदीर्ण हुआ – भूपेश खत्री जी की कलम से

bhupesh khatri

आज हृदय क्यूं विदीर्ण हुआ
कुछ खचक सा महसूस हुआ
जाया लाल किसी माँ का वो
रक्त सिक्त देह थी जो
निर्लज्ज सभ्यता ताका करे
निर्मोही बन कर झांका करे
दो हाथ बढ़ाएं आतुर हों जो
ऐसे जीव समर्थ जो हों
लिपट रहा तन उस रूह को
जाने को आतुर क्षण में जो
कुछ हाथ मिले कुछ साथ मिले
जीवित हो मृत को श्वास मिले
चुटकी भर मनुष्यता शेष अभी
कंपित मत हो कलयुग में सखी

Loading

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×