The Art of Risk Management

हमने सुना है की जिंदगी में अगर तर्रक्की करनी हो तो रिस्क लेना जरूरी है. लेकिन वो मनुष्य जो अपनी मेहनत से बनाए गए तत्वों और प्रक्रियाओ पर होने वाले आक्रमण पर भी विचार करता है, और उनसे निबटने के लिए प्लान बनाता है बुद्धिमान कहलाता है. और इस तरह वो भविष्य में किसी भी जोखिम को मैनेज कर लेता है और उसके परिणाम और सुन्दर होते हैं. किसी भी रिस्क या डिसास्टर को अगर प्लान करना हो तो हमे अपने बुजुर्गों और seniors और गुरुओं से guidance लेनी चाहिए और हमारी कार्य प्रक्रिया उनसे शेयर करनी चाहिए. अगर हम एक कर्मचारी हैं तो हमे अपनी प्रक्रिया के मॉडल को समझना चाहिए, उसको analyse करना चाहिए, फिर एक प्लान बना कर उसको ट्रैक करना चाहिए, और tracking के बाद उसको कण्ट्रोल और mitigate  करने के लिए एक्शन परफोर्म करना चाहिए. किसी भी रिस्क को manage करने के लिए विचार और research करना जरूरी है. और मैं देख रहा हूँ आजकल technology हमारी जिंदगी में होने वाले disasters और रिस्क्स को प्लान करने में हमारे बहुत मदद कर रही है. आजकल जिंदगी में होने वाले हर रिस्क को researchers द्वारा पहले से ही प्लान कर लिया जाता है जिससे भविष्य में उसका प्रभाव हमपर कम से कम पड़े और नुक्सान कम हो.  मैं तो यही कहूँगा की आप जो भी बिज़नस कर रहे हों , आज ही किसी रेसेअर्चेर या analyst की मदद लें और अपने रिस्क्स को प्लान करें, ताकि आपको , आपके परिवार को और आपके कर्मचारिओं को एक सुन्दर जीवन की प्राप्ति हो.

Loading

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×