जिन पेडो को सींचा था, उन्ही पर लाश लटकी थी

मेरे जख्मो की पीडा को, मै ही जान सकता हूँ।
मेरे अपनो पे क्या बीती,मै ये पहचान सकता हूँ।
हजारो लोग है खुदको , बडा हमदर्द कहते है।
हमारा दर्द जो समझे मसीहा मान सकता हूँ।।

उन्होने कर्ज लेकर के ,धरा पर बीज बोया था।
लहू से कर दिया सिंचित, वो रातो को न सोया था।
उस धरती पुत्र की मेहनत, अब सोने सी लहराई।
मिली जब रक्म हाथो मे, तो दिल जोरो से रोया था।।

बहुत थे स्वप्न आखो मे, बहुत सी आस दिल मे थी।
छुडाउंगा जमी अपनी, ये चाहत खास दिल मे थी।
मगर किस्मत तो देखो तुम, हमारे अन्नदाता की।
जिन पेडो को सींचा था, उन्ही पर लाश लटकी थी।

यही हालात तब भी थे, यही हालात अब है।
बहुत लाचार तब भी थे, बहुत लाचार अब भी है।
कृषक के नाम पर इस देश मे, बस योजना बनती।
कोई सरकार तब भी थी, कोई सरकार अब भी है ।।

– गिरीश चन्द्र शर्मा “प्रवासी”

Loading

Facebook Comments
mm
Product Specialist (Unified communication & collaboration ) with over 10 years’ experience. Proven track record in technical solution designing consultation and sales for unified communication & Collaboration , IP Telephony solution , Video conferencing , cloud based video conferencing and call centre solution.

Area of expertise: Solution designing , technical consultation , product sizing , RFP writing and response , customer presentation , product demo and POC, new product evaluation.

A dynamic techno commercial professional with experience in Telecommunication , data networking , data security and voice solution consultation & sales.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 10 =

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×