नीम, मानव के लिए वरदान

अगर मुहांसे हो जाते हैं और उसके निशानों से परेशान हो रहे हों तो नीम अपने फेस पे लगाएं। नीम पिम्पल पैदा करने वाले बैक्टीरिया को जड़ से समाप्त कर देता है और फिर दुबारा उन्हें पैदा होने नहीं देता। नीम लगाने से आपका चेहरा चमक उठेगा और आपके स्किन सेल्स रजुवनेत या जवान हो जाएंगे। अलसर को हील या ठीक करने में भी नीम बहुत लाभदायक है. नीम घावों को भरने में और इनफक्शन से बचाव में लाभदायक है. नीम के पेस्ट से डानड्रफ दूर हो जाता है और सूखी त्वचा कोमल हो जाती है.सच आयुर्वेद के अनुसार नीम का पेड़ मानव जाती के लिए वरदान है.

Loading

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×