धरती की इस गोद में, जीवन के इस शोध में – यूँ ही मैं पलता रहा, यूँ ही मैं छलता रहा
आलोक की तलाश में, जिंदगी की चाह में – यूँ ही मैं चलता रहा, यूँ ही मैं खिलता रहा
——————————————————–
अन्धकार में ऐसा खोया, एक पल ना ठीक से सोया – ज्ञान ने आके मुघे जगाया, प्यार का बीज है तुमने बोया
पुनीत की बरसात में , यूँ ही मैं घुलता रहा – आलोक की तलाश में, जिंदगी की चाह में
यूँ ही मैं चलता रहा, यूँ ही मैं खिलता रहा
———————————————————-
रोते इस संसार में, लालच की भरमार में – वैभव ने है खूब लुभाया, माया के दरबार में
दीपक का घी बन कर , यूँ ही मैं डुलता रहा – आलोक की तलाश में, जिंदगी की चाह में
यूँ ही मैं चलता रहा, यूँ ही मैं खिलता रहा
Puneet Verma is a dedicated traveler, tech enthusiast, and passionate advocate for the environment. As the founder of Mission Green Delhi, Puneet leads a vibrant community of over 400 nature lovers and climate activists dedicated to promoting sustainable practices and environmental awareness. Through missiongreendelhi.com, Puneet inspires others to take meaningful action toward a greener, cleaner Delhi. His latest initiative, the #Delhikabagh campaign, encourages followers to share eco-friendly posts, tagging @missiongreendelhi and using #Delhikabagh on social media. For collaborations and to join hands in this green movement, reach Puneet at 9910162399. Together, let’s make Delhi a thriving, green haven!