खो गया था भंवर में, illusions के इस कवर में – भूल गया था मैं खुद को, पर आज खुद से बात हुई
इक पल में मैं इधर गिरा , इक पल में मैं उधर गिरा – पल पल यूँ ही दिन बीता , पर आज सुहानी रात हुई
रात के आगोश में, हुआ हूँ मदहोश मैं – नींद पे हंस रहा हूँ , गा रहा हूँ जोश में
तेरे शहर से दूर कहीं , खुद से ये मुलाकात हुई
इक पल में मैं इधर गिरा , इक पल में मैं उधर गिरा – पल पल यूँ ही दिन बीता , पर आज सुहानी रात हुई
सवेरा भी अब जल रहा है , दिन भी नाराज है – रात का वो आलम है, मोह्हबत का आगाज़ है
जादू हुआ ये पहली बार , कैसी ये करामात हुई
इक पल में मैं इधर गिरा , इक पल में मैं उधर गिरा – पल पल यूँ ही दिन बीता , पर आज सुहानी रात हुई
Puneet Verma is a dedicated traveler, tech enthusiast, and passionate advocate for the environment. As the founder of Mission Green Delhi, Puneet leads a vibrant community of over 400 nature lovers and climate activists dedicated to promoting sustainable practices and environmental awareness. Through missiongreendelhi.com, Puneet inspires others to take meaningful action toward a greener, cleaner Delhi. His latest initiative, the #Delhikabagh campaign, encourages followers to share eco-friendly posts, tagging @missiongreendelhi and using #Delhikabagh on social media. For collaborations and to join hands in this green movement, reach Puneet at 9910162399. Together, let’s make Delhi a thriving, green haven!