ग्रीन टेक के दर्शन करके, मैं दिल्ली से आया हूँ

देश की अपने शान लेकर, क्रान्ति वीर का ध्यान लेकर – आया हूँ मैं डिस्क में तेरी, ग्रीन टेक का यान लेकर

ना  गाडिओं का धुंआ लाया हूँ , ना corruption का कुआं लाया हूँ   – ग्रीन टेक के दर्शन करके, मैं दिल्ली से आया हूँ

————————————————————————————-

दोस्ती की सौगात लेकर, ग्रीन दिल्ली का प्यार लेकर – आया हूँ मैं स्क्रीन पे तेरी, ग्रीन टेक का सार लेकर

ना बरखा की फुहार लाया हूँ, ना dengue का बुखार लाया हूँ   – ग्रीन टेक के दर्शन करके, मैं दिल्ली से आया हूँ

———————————————————————————

गुरु का अपने ध्यान लेकर, कॉलेज का अपने ज्ञान लेकर – आया हूँ मैं लाइफ में तेरी,   शहर का अपने मान लेकर

ना क्रोध का जाल लाया हूँ, ना दुखिओं का हाल लाया हूँ   – ग्रीन टेक के दर्शन करके, मैं दिल्ली से आया हूँ

Loading

Facebook Comments
mm
Puneet Verma is a passionate traveler, environment blogger, techie and nature lover. He owns a beautiful community of 400+ environment enthusiasts at missiongreendelhi.com. Join MGD's #Delhikabagh latest environment awareness campaign and tag @missiongreendelhi and #Delhikabagh on Facebook and Instagram with your environment friendly posts.

Reach out to Puneet @9910162399 for collaboration for making Delhi green and clean.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + eight =

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×