दिल्ली की बारिश

Rain

ये जो फुहार पड़ रही दिल्ली में, जगा रही है उमंग ऐसी ।
नाच रहा हो मोर ऐसेे, बज रहा मृदंग जैसे ।
थाप यन्त्र ये कह रहा, आसमान क्यों बह रहा ।
मचल रहा मन क्यों ऐसे, जीवन जाग रहा जैसे ।

कविता कहती है, मैं आउंगी काम तुम्हारे ।
शहर की हरियाली पर, भेजूंगी पैगाम तुम्हारे ।
बस तुम कलम छोड़ मत देना,
मिशन ग्रीन का रास्ता मोड़ मत देना ।

बारिश के मौसम में किसी ने सुबह सुबह कहा की चाय बनाओ और पकोड़े ले आओ तो ये पंक्तियाँ सूझी ….

मानता हूं आज आसमान नीला हो गया,
लेकिन पकोड़े के चक्कर अगर मैं गीला हो गया ।
क्या करूँगा फिर गर कोल्ड हो गया,
आफिस का schedule गर होल्ड हो गया ।

Loading

ज्ञानी ना बन जाऊं मैं

religions

ज्ञानी ना बन जाऊं मैं, टूट टूट ना जाऊं मैं ।
साथ सभी का मिल जाए तो, परमानंद ही पाऊं मैं ।

खोजी मन हो, खोजी बुद्धि । जीवन की मैं, कर लूं शुद्धि ।
नई सोच के साथ साथ अब, सबको अब अपनाऊ मैं ।
साथ सभी का मिल जाए तो, परमानंद ही पाऊं मैं ।

टूट टूट कर माला के, मोती क्यों यूँ बिखर रहे ।
ज्ञानी जबसे शहर हुआ जो, लोग हमारे बिखर रहे ।
मिशन ग्रीन की माला बनकर, मोती फूल बनाऊं मैं ।
साथ सभी का मिल जाए तो, परमानंद ही पाऊं मैं ।

Loading

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×