देखो मैं आजाद हुआ


सपेरा हूँ मैं और तुम सब नाग हो –  जुबान हूँ मैं और तुम सब राग हो
तुमको अपने बस में करके , देखो देश आबाद हुआ  – तोड़ के physical  बंधन सारे, देखो मैं आजाद हुआ

एक नाग भी पकड़ से छूटा, तब तब देश को तुमने लूटा  – रागों की इस शोर में , सुर भी हर पल हमसे रूठा
सत्ता का ये कैसा virus , यूँ ही तू  बर्बाद हुआ
तुमको अपने बस में करके , देखो देश आबाद हुआ  – तोड़ के physical  बंधन सारे, देखो मैं आजाद हुआ

उसको नाचते तुमने देखा, खा गए हो तुम भी धोखा  – सता के इस जाल से, जीवन तेरा हो गया रूखा
खो के माया जाल में, देखो ये नाबाद  हुआ
तुमको अपने बस में करके , देखो देश आबाद हुआ  – तोड़ के physical  बंधन सारे, देखो मैं आजाद हुआ

Loading

I was your fan, But not now


हुक्म-ए-खुदा  को मैंने माना, और ये सर झुकने लगा  – खुदा ने फिर जब मुझको डांटा,  मेरा हर कदम रुकने लगा
ये सीरिआन अभी बनी हैं, पहले तो सब प्लेन था  – पर तुने मेरी कदर ना जानी , मैं भी तेरा फेन था

रोशन  गलिओं की चाह में, छोड़ा तुने राह में  – खो गया था दिल कहीं , बस तेरी ही परवाह में
आंसू भी लिमिटेड थे , हल्का ही वो पेन था  – ये सीरिआन अभी बनी हैं, पहले तो सब प्लेन था
पर तुने मेरी कदर ना जानी ,  मैं भी तेरा फेन था

टूट गया है अब वो सपना, चला हूँ थाम के झोला अपना  – दिल पे अपने flute लगा दी,  मन कहीं ना डोले अपना
तेरे पीछे भाग रहा था , पागल अपना ब्रेन था  – ये सीरिआन अभी बनी हैं, पहले तो सब प्लेन था
पर तुने मेरी कदर ना जानी ,   मैं भी तेरा फेन था

Loading

पर आज सुहानी रात हुई


खो गया था भंवर में, illusions के इस कवर में – भूल गया था मैं खुद को, पर आज खुद से बात हुई
इक पल में मैं इधर गिरा , इक पल में मैं उधर गिरा – पल पल यूँ ही दिन बीता , पर आज सुहानी रात हुई

रात के आगोश में, हुआ हूँ मदहोश मैं – नींद पे हंस रहा हूँ , गा रहा हूँ जोश में
तेरे शहर से दूर कहीं , खुद से ये मुलाकात हुई
इक पल में मैं इधर गिरा , इक पल में मैं उधर गिरा – पल पल यूँ ही दिन बीता , पर आज सुहानी रात हुई

सवेरा भी अब जल रहा है , दिन भी नाराज है – रात का वो आलम है, मोह्हबत का आगाज़ है
जादू हुआ ये पहली बार , कैसी ये करामात हुई
इक पल में मैं इधर गिरा , इक पल में मैं उधर गिरा – पल पल यूँ ही दिन बीता , पर आज सुहानी रात हुई

Loading

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×