हुक्म-ए-खुदा को मैंने माना, और ये सर झुकने लगा – खुदा ने फिर जब मुझको डांटा, मेरा हर कदम रुकने लगा
ये सीरिआन अभी बनी हैं, पहले तो सब प्लेन था – पर तुने मेरी कदर ना जानी , मैं भी तेरा फेन था
रोशन गलिओं की चाह में, छोड़ा तुने राह में – खो गया था दिल कहीं , बस तेरी ही परवाह में
आंसू भी लिमिटेड थे , हल्का ही वो पेन था – ये सीरिआन अभी बनी हैं, पहले तो सब प्लेन था
पर तुने मेरी कदर ना जानी , मैं भी तेरा फेन था
टूट गया है अब वो सपना, चला हूँ थाम के झोला अपना – दिल पे अपने flute लगा दी, मन कहीं ना डोले अपना
तेरे पीछे भाग रहा था , पागल अपना ब्रेन था – ये सीरिआन अभी बनी हैं, पहले तो सब प्लेन था
पर तुने मेरी कदर ना जानी , मैं भी तेरा फेन था
Puneet Verma is a dedicated traveler, tech enthusiast, and passionate advocate for the environment. As the founder of Mission Green Delhi, Puneet leads a vibrant community of over 400 nature lovers and climate activists dedicated to promoting sustainable practices and environmental awareness. Through missiongreendelhi.com, Puneet inspires others to take meaningful action toward a greener, cleaner Delhi. His latest initiative, the #Delhikabagh campaign, encourages followers to share eco-friendly posts, tagging @missiongreendelhi and using #Delhikabagh on social media. For collaborations and to join hands in this green movement, reach Puneet at 9910162399. Together, let’s make Delhi a thriving, green haven!