ग्रीन स्क्रीन का जादू ऐसा, शहर है बदला, देश है बदला – माया के सब परदे उठ गए, झूठा अपना भेस है बदला
ज्यों ज्यों तेरा मन ये बदला, धरती सारी बदल गयी – देख के सपना ग्रीन शहर का, सोच हमारी बदल गयी
_______________________________________________
मन की सारी चिंता छूटी, जीवन ये आसान हुआ – ग्रीन टेक पे समय बिताकर , दिल से तू धनवान हुआ
आँख खुली जब हमने देखा, दृष्टी सारी बदल गयी
ज्यों ज्यों तेरा मन ये बदला, धरती सारी बदल गयी – देख के सपना ग्रीन शहर का, सोच हमारी बदल गयी
_______________________________________________
अहम् को अपने पीछे छोड़ा, सुन्दर ये संसार हुआ – मीठे बोल जो तुने बोले, सबको तुघ्से प्यार हुआ
प्यार में तेरे सब कुछ बदला, सांस हमारी बदल गयी
ज्यों ज्यों तेरा मन ये बदला, धरती सारी बदल गयी – देख के सपना ग्रीन शहर का, सोच हमारी बदल गयी