घर से हूँ निकला , इबादत के विमान में – बस तेरा नाम लेके, खुशिओं के जहान में
मोह्हबत की बगिया में, मैं लड़ता हुआ जा रहा हूँ – ग्रीन टेक की दुनिया में , मैं उड़ता हुआ जा रहा हूँ
नीले अम्बर के साथ, और सुबह के आँचल में – ना ही शिमला में, ना ही उत्तरांचल में
दिल्ली की सड़क पर, मैं बढता हुआ जा रहा हूँ – ग्रीन टेक की दुनिया में , मैं उड़ता हुआ जा रहा हूँ
प्रेम पथ के किनारों पर , यूँ प्यार का लगा के बूटा – तेरी हंसी का ध्यान करके, अक्षरधाम है पीछे छूटा
मिशन ग्रीन की पोथी को, मैं पड़ता हुआ जा रहा हूँ – ग्रीन टेक की दुनिया में , मैं उड़ता हुआ जा रहा हूँ
Puneet Verma is a dedicated traveler, tech enthusiast, and passionate advocate for the environment. As the founder of Mission Green Delhi, Puneet leads a vibrant community of over 400 nature lovers and climate activists dedicated to promoting sustainable practices and environmental awareness. Through missiongreendelhi.com, Puneet inspires others to take meaningful action toward a greener, cleaner Delhi. His latest initiative, the #Delhikabagh campaign, encourages followers to share eco-friendly posts, tagging @missiongreendelhi and using #Delhikabagh on social media. For collaborations and to join hands in this green movement, reach Puneet at 9910162399. Together, let’s make Delhi a thriving, green haven!