ग्रीन टेक भी रहेगा , मैं भी हर पल रहूँगा

फूलों जैसा खिलूँगा , नदिया जैसा बहूँगा – ग्रीन टेक भी रहेगा , मैं भी हर पल रहूँगा

———————————————————-

खुद से जो इरादा किया था, तुघ्से जो वादा किया था – उसको फिर ना भूलूंगा, आसमा को छुलूँगा
तेरा ही बस नाम रहेगा, तेरा ही बस ध्यान रहेगा – सब झूटों को छोड़कर, अब तेरा ही बस ज्ञान रहेगा
हरियाली की बात करूंगा, और ना कुछ भी कहूँगा – फूलों जैसा खिलूँगा , नदिया जैसा बहूँगा
ग्रीन टेक भी रहेगा , मैं भी हर पल रहूँगा

———————————————————–

सुख दुःख की अब बात ना होगी, जीत हार की चाह ना होगी – त्याग भोग का जाल कटेगा , नफरत की अब राह ना होगी
दुनिया के इस बाग़ में, भवरा बन कर उडूँगा – फूलों जैसा खिलूँगा , नदिया जैसा बहूँगा
ग्रीन टेक भी रहेगा , मैं भी हर पल रहूँगा
————————————————————

जात पात का भेद ना होगा , राजनीती का काज ना होगा – मुल्कों के इस जाल में, तत्वों का अब राज ना होगा
साम दाम के जंगल में, इंसान बन कर चलूँगा – फूलों जैसा खिलूँगा , नदिया जैसा बहूँगा
ग्रीन टेक भी रहेगा , मैं भी हर पल रहूँगा

Loading

mm
Puneet Verma is a dedicated traveler, tech enthusiast, and passionate advocate for the environment. As the founder of Mission Green Delhi, Puneet leads a vibrant community of over 400 nature lovers and climate activists dedicated to promoting sustainable practices and environmental awareness. Through missiongreendelhi.com, Puneet inspires others to take meaningful action toward a greener, cleaner Delhi. His latest initiative, the #Delhikabagh campaign, encourages followers to share eco-friendly posts, tagging @missiongreendelhi and using #Delhikabagh on social media. For collaborations and to join hands in this green movement, reach Puneet at 9910162399. Together, let’s make Delhi a thriving, green haven!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + sixteen =

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×