क्रान्ति का वो दौर चला है, भ्रष्ट सोच का महल जला है – पल पल कैसे लालच की, ख़तम हो रही आज बला है
चिंता की जंजीरें टूटी, बदल गयी है अपनी काया – भारत की आजादी का, मतलब आज समझ में आया
इत्तिहास पुराना आज जानकार, देश पे अपने नाज हो गया – सच के आगे सर झुकाकर, क्रांतिवीर मै आज हो गया
माइंड देश का ग्रीन हुआ है, हरियाली का अब मौसम आया – चिंता की जंजीरें टूटी, बदल गयी है अपनी काया
भारत की आजादी का, मतलब आज समझ में आया
राम राज की छवि दिखाए, मिशन ग्रीन का द्वार है ऐसा – दुराचार का नाश दिखाए , क्रान्ति युद्ध का सार है ऐसा
बादल ने यूँ गरज गरज कर , आजादी का वो गीत सुनाया – चिंता की जंजीरें टूटी, बदल गयी है अपनी काया
भारत की आजादी का, मतलब आज समझ में आया
Puneet Verma is a dedicated traveler, tech enthusiast, and passionate advocate for the environment. As the founder of Mission Green Delhi, Puneet leads a vibrant community of over 400 nature lovers and climate activists dedicated to promoting sustainable practices and environmental awareness. Through missiongreendelhi.com, Puneet inspires others to take meaningful action toward a greener, cleaner Delhi. His latest initiative, the #Delhikabagh campaign, encourages followers to share eco-friendly posts, tagging @missiongreendelhi and using #Delhikabagh on social media. For collaborations and to join hands in this green movement, reach Puneet at 9910162399. Together, let’s make Delhi a thriving, green haven!