Rajinder Da Dhaba is located in Safdarjung Enclave strip mall near to AIIMS Metro. You will love to have Anchari Chicken and Seekh Kabab.
![]()

Rajinder Da Dhaba is located in Safdarjung Enclave strip mall near to AIIMS Metro. You will love to have Anchari Chicken and Seekh Kabab.
![]()

गुडगाँव में हेरिटेज विलेज देखा तो लगा कि इतिहास में हमारा दिल्ली शहर भी कभी ऐसा ही होगा। हर तरफ बने हुए कृष्ण कुञ्ज और बीच बीच में पीपल के पवित्र वृक्ष। अद्भुत गाँव के बाहर बने हुए और सब्जिओं से लदे हुए खेत। भला ऐसे दिव्य और सुन्दर गाँव को छोड़कर वाहनों से भरे हुए शहर में कौन जाना चाहेगा। ऐसे अद्भुत गाँव के निर्माताओं को दिल्ली शहर बुला रहा है। कृपया आएं और दिल्ली शहर कि काया को बदल दें।

![]()

दिल्ली में नए नए कदम और सोच रहे हैं की कहाँ घुमने जाएं ? तो आप जल्दी से अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन पर जाएं और एक ट्रेवल स्मार्ट कार्ड बनवा लें. स्मार्ट कार्ड सौ रूपए का बन जाएगा। फिर दिल्ली की शौपिंग मार्किट्स को एक्सप्लोर करने के लिए तैयार हो जाएं। आप नॉएडा सिटी सेण्टर की तरफ जाने वाली मेट्रो रेल पकड़ सकते हैं और वहाँ पर सेक्टर १८ पर उतर सकते हैं, जहां पर आप ग्रेटर इंडिया पैलेस में घूम सकते हैं. या फिर करोल बाग़ चले जाएं जहां आप गफार मार्किट घूम सकते हैं. या फिर आई एन ऐ मार्किट उत्तर कर सरोजिनी नगर मार्किट के लिए ऑटो पकड़ सकते हैं. आप आई एन ऐ के पास दिल्ली हाट में घूम सकते हैं. राजिव चौक उत्तरकर कनाट प्लेस की मार्किट घूम सकते हैं या जनपथ की मार्किट को एक्सप्लोर कर सकते हैं. नेहरु प्लेस की मेट्रो पकड़ कर ग्रेटर कैलाश में एम् ब्लाक मार्किट में घूम सकते हैं. या फिर लक्ष्मी नगर की मेट्रो पकड़ कर लक्ष्मी नगर की मार्किट और वी ३ एस माल घूम सकते हैं. प्रगति मैदान मेट्रो से उत्तरकर चिड़िया घर और इंडिया गेट घूम सकते हैं. या फिर लक्ष्मी नगर से थोडा दूर कृष्णा नगर में, लाल क्वार्टर की मार्किट घूम सकते हैं. या फिर आनंद विहार मेट्रो के पास ई डी एम माल घूम सकते हैं. लाजपत नगर मेट्रो के पास लाजपत नगर मार्किट घूम सकते हैं. या चाव्वारी बाज़ार के पास चांदनी चौक की मार्किट घूम सकते हैं. AIIMS मेट्रो पे उत्तरकर वंसंत विहार के लिए ऑटो पकड़ सकते हैं. या फिर रेड लाइन पर रिठाला जाने वाली मेट्रो पकड़ कर कन्हया नगर उत्तरकर अशोक विहार जा सकते हैं.
![]()