अठारह से पैंतीस की उम्र में हार्ट प्रोब्लेम्स

heart disease young age

कितना अजीब लगता है जब हम अपनी छोटी सी उम्र में हार्ट की बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। क्या कारण है की अठारह से पैंतीस साल के युवक भी बढ़ते कोलेस्ट्रॉल से बच नहीं पाते। क्या आज का वर्किंग लाइफस्टाइल इसके लिए जिम्मेदार है। योग और जिम के होते हुए भी क्यों हम वर्क आउट नहीं कर पाते हैं। आखिर अपने ही शरीर के लिए वक़्त निकालना क्यों मुश्किल हो गया है। क्यों अपने खाने पर धयान देना हम जरुरी नहीं समझते है।

सच तो ये है की आज का युवा आलसपन का शिकार होता जा रहा है। कहीं भी जाना है तो स्कूटर या बाइक का सहारा ले लेते है। सीढ़ियां चढ़ना अपनी शान के खिलाफ समझते है और लिफ्ट या एस्कॉलटर का प्रयोग करते है। अपना काम जैसे कपडे धोना, घर की सफाई करना और खाना बनाना अब हमने दूसरों को आउटसोर्स कर दिया है। अगर ऐसा हो रहा है तो वो वक़्त भी दूर नहीं है जब हमे चलने के लिए भी दूसरों का सहारा लेना पड़ेगा।

बेहतर होगा अगर हम अपने खाने पर ध्यान दें। खाने में आवंला, लहसुन और नीम्बू जरूर लें। चाहे तो इन सब को अचार की तरह उपयोग करें। ज्यादा से ज्यादा चलने की कोशिश करें। सुबह कपालभाति और लोम विलोम प्राणायाम करें और अपने परिवार को भी ऐसा करने के लिए कहें। ज्यादा मीठी और खट्टी चीज़ों को धीरे धीरे कम कर दें। अगर आप शारीरिक वर्क आउट नहीं कर पाते हैं तो ऐसी चीज़ें जो डाइजेस्ट ना हों कम ही खाएं। घी, तेल और दूध से बनी चीज़ों का उपयोग कम कर दें। लौकी, करेला और मूंग की दाल का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें। आज ही पतले और मजबूत बनने का प्रण लें।

Loading

Ethanol Blended Petrol (EBP) Programme

ethanol program

When Ethanol is mixed with petrol, such fuel is known as Ethanol Fuel / Gasohol. It can be used with no modification to the vehicle’s engine. Ethanol is produced from molasses. Molasses is a by-product in sugar mills. Ethanol is derived from Sugarcane, corn, sorghum. Ethanol blending in petrol, increases the demand and ultimately the price of these crops.

The Government is implementing EBP Programme under which Oil Marketing Companies sell Ethanol blended petrol with upto 10 % Ethanol.

For more info click here.

Loading

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×