मुग्को वो आवाज अब, नयी नयी सी लगती है

 

हलकी सी नाराज और, खोई खोई सी लगती है  – मुघ्को ये दुनिया अब, सोयी सोयी सी लगती है
चलता हूँ मैं पथ पर अपने, उड़ता हूँ मैं रथ पर अपने  – मुग्को वो आवाज अब, नयी नयी सी लगती है
________________________________________________________

तुग्को पीछे छोड़कर, पाया मैंने लाखों को  – दिल को अपने खोल दिया है,खोल दिया है आँखों को,
तेरी ये कहानी मुघ्को, कही कही सी लगति है  – चलता हूँ मैं पथ पर अपने, उड़ता हूँ मैं रथ पर अपने
मुग्को वो आवाज अब, नयी नयी सी लगती है
________________________________________________________

पल पल सबका चेहरा बदला ,मनोरंजन की इस दुनिया में – कलाकार भी नए मिले, दुखभंजन की इस दुनिया में
मुघ्को उसकी हाँ भी अब, नहीं नहीं सी लगती है – चलता हूँ मैं पथ पर अपने, उड़ता हूँ मैं रथ पर अपने
मुग्को वो आवाज अब, नयी नयी सी लगती है

Loading

लाइंस पे मेरी हँसते हँसते, मोती तेरे टीथ हो गए

 

गर्मी के इस मौसम में, हॉट माइंड भी शीत हो गए – मुख से तेरे जो भी निकले, बोल वही संगीत हो गए
काम में मैंने रूचि गवाई, लाइफ में मैंने रूचि गवाई – लाइंस पे मेरी हँसते हँसते, मोती तेरे टीथ हो गए

__________________________________________________________

रुची का यूँ भंवर उठा है, शर्म का देखो कवर उठा है – खो कर तेरे सपनो में, सुबह सुबह ये लवर उठा है
लाइफ में मेरी एंटर करके , इतने क्यों तुम स्वीट हो गए – लाइंस पे मेरी हँसते हँसते, मोती तेरे टीथ हो गए

___________________________________________________________

ग्रीन टेक में रूचि समाई, हर पल हमने नींद गवाई – एक बार जो तुघ्को देखा, दिल की हमने वाट लगाई
दिल को रख के फीट में तेरे, प्यार में तेरे बीट हो गए – लाइंस पे मेरी हँसते हँसते, मोती तेरे टीथ हो गए

Loading

तेरे इंडेक्स पेज का, मैं तो अध्याय बन गया

ज्ञान के समंदर में, किताबों के मंदिर में  – तेरा यूँ दीदार हुआ, मुघ्को तुघ्से प्यार हुआ
तुघ्को गीता मान कर, मैं तो गुड बॉय बन गया – तेरे इंडेक्स पेज का, मैं तो अध्याय बन गया
________________________________________________________

पहला पन्ना खोल के मैं तो, तुघ्को अपना मान था बैठा  – एक पृष्ठ के लेख को, मैं पूरी स्टोरी जान था बैठा
तुघ्को बेबी मान कर, मैं तो टॉय बन गया  – तेरे इंडेक्स पेज का, मैं तो अध्याय बन गया
________________________________________________________

तुघ्को साथ था लेकर चलता, वृन्दावन की गलिओं में – तेरी हंसी को कैद किया था, फूलों की इन कलिओं में
तुघ्को ग्वालन मान कर, मैं तो गाय बन गया  – तेरे इंडेक्स पेज का, मैं तो अध्याय बन गया

________________________________________________________

तू मिलती मुघ्को हर पल दिन में, रात को ख़्वाबों में – तू दिखती मुघ्को ऊपर नीचे, ऑनलाइन किताबों में
जीवन तुघ्को मान कर, मैं तो जोय बन गया  – तेरे इंडेक्स पेज का, मैं तो अध्याय बन गया

________________________________________________________

Mail us at missiongreendelhi@gmail.com

Loading

What are you looking for ?

    ×
    Connect with Us

      ×
      Subscribe

        ×