![]()
Happy Birthday Mission Green Delhi – Poetry by Mrigya Mukaam


![]()

![]()

दिल को मेरे थोड़ी ऑक्सीजन मिल जाए,
शहर को अपने जीवन मिल जाए ।
कठोर रास्तों को फूलों से भर के,
शीतल हो जो वो सीज़न मिल जाए ।
बच्चे खेलें बगीचे में,
छोड़ दें मोबाइल वो ।
स्वस्थ हो फिर जीवन उनका,
लैंड भी फर्टाइल हो ।
देखा है हम सबने जो,
हमको वो विजन मिल जाए ।
रास्तों को फूलों से भर के,
शीतल हो जो वो सीजन मिल जाए ।
![]()