खुद से मोह्हबत करना ,ये मेरी आदत है – मुस्कुराना मेरा दर्द नहीं , ये मेरी इबादत है
क्यों भला रोकते हो, लहराने से, मुस्कुराने से – कुछ फूल बांटने दो , हंसी के खजाने से
दिल खोल के हँसना ,ये खुदा की इजाज़त है – मुस्कुराना मेरा दर्द नहीं , ये मेरी इबादत है
दोस्त अगर ग़मगीन हो, जाम का शौक़ीन हो – उसके दिल को आराम देना ,उसको हसीं का जाम देना –
पिला देना उसको चेहरे से, उसके हाथ को थाम लेना
यह कोई कुर्बानी नहीं, ना ही कोई शहादत है – मुस्कुराना मेरा दर्द नहीं , ये मेरी इबादत है
अनजान बन कर मत डोलना, दोस्ती को मत तोलना – इस जुबान से जहर नहीं, दोस्ती की बात ही बोलना
हंसी कोई बंधन नहीं, यारों की नजाकत है – मुस्कुराना मेरा दर्द नहीं , ये मेरी इबादत है
Puneet Verma is a dedicated traveler, tech enthusiast, and passionate advocate for the environment. As the founder of Mission Green Delhi, Puneet leads a vibrant community of over 400 nature lovers and climate activists dedicated to promoting sustainable practices and environmental awareness. Through missiongreendelhi.com, Puneet inspires others to take meaningful action toward a greener, cleaner Delhi. His latest initiative, the #Delhikabagh campaign, encourages followers to share eco-friendly posts, tagging @missiongreendelhi and using #Delhikabagh on social media. For collaborations and to join hands in this green movement, reach Puneet at 9910162399. Together, let’s make Delhi a thriving, green haven!